Type Here to Get Search Results !

IND vs ENG: कोहली के निशाने पर ये 4 बड़े खिलाड़ी, तीसरे टेस्ट में बाहर बैठना लगभग तय

0

इंग्लैंड के हाथों लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी और 159 रनों से हारकर भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से पिछड़ गया है. अब यहां से भारत के लिए सीरीज जीतना तो दूर, सीरीज बचाना मुश्किल हो गया है. बर्मिंघम और लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों की आगे भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से ढेर हो गयी.

अब इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला सीरीज जीतने के लिहाज से भारत के लिए अंतिम मौका होगा. ऐसे में कप्तान कोहली के निशाने पर ये खिलाड़ी होंगे, जिन्हें अगले मैच में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

मुरली विजय

मुरली विजय इंग्लैंड दौरे पर शुरू से ही नाकाम रहे हैं. इस दौरान पिछली 4 टेस्ट पारियों में उनके बल्ले से 20, 6 , 0 और 0 रनों की पारी निकली है. ऐसे में तीसरे टेस्ट से मुरली विजय की छुट्टी होना लगभग तय है.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इंग्लैंड के विरूद्ध खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वे इस दौरान बल्ले से ही नहीं बल्कि विकेट के पीछे भी साधारण दिखे. दिनेश कार्तिक की पिछली 4 टेस्ट पारियां 0. 20, 1.0 इस बात की गवाही देती हैं. कार्तिक की जगह अब पन्त को अजमाया जा सकता है.

लोकेश राहुल

लोकेश राहुल को पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर खिलाया गया. पर वे इस दौरान 4 और 13 रन ही बना सके. टीम मैनेजमेंट ने राहुल को इस बार शिखर धवन की जगह ओपनिंग कराई. पर इस बार उनके बल्ले से 8 और 10 रनों की पारी निकली. पर अब राहुल को तीसरे टेस्ट में चांस मिलने की उम्मीद न के बराबर है.

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या बतौर ऑल राउंडर टीम इंडिया में मौका दिया गया हैं. पर पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में फ्लॉप साबित हो रहे है. बेशक हार्दिक पांड्या ने दूसरे टेस्ट में 3 विकेट झटके. पर तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब की बार रविन्द्र जडेजा ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को रीप्लेस कर सकते हैं.

तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेयिंग इलेवन


Shiखर धवन, करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (C), अन्जिंक्य रहाणे, ऋषभ पन्त (Wk), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा

Post a Comment

0 Comments